Haryana के Sonipat में Quarantine ward का हाल, न साबुन न सेनिटाइजर | Quint Hindi

2020-03-22 379

मैं सोनीपत के सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा और वहां से मुझे BPS मेडिकल कॉलेज, खानपुर कालन में रेफेर किया गया. जब मैं मेडिकल कॉलेज जा रहा था तो मुझे बताया गया कि 18 मार्च को मुझे फिर 9:30 सुबह सिविल अस्पताल आना है

जब मैं वह पहुंचा तो मुझे विश्वास नहीं हुआ, फोटो और वीडियो से आप देख सकते हैं कि वहां खुले हुए ड्रेनेज हैं, गटर के पाइप हैं जिसमे मच्छर हैं, छिपकली है, चूहे घूम रहे हैं और इस वजह से मैं वहां ज्यादा वक्त तक सो नहीं पाया: अमर गौर, सिटिजन रिपोर्टर, My रिपोर्ट

Videos similaires